महाराष्ट्र। पीएम मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। कर्नाटक में वह 10,800 और महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मुंबई में एक रोड शो भी करेंगे। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। कर्नाटक में पीएम यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। वह दोपहर लगभग 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 2:15 बजे कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां वह नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी का इस महीने कर्नाटक का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और इस दौरान एक रोड शो भी किया था। पीएम मोदी शाम लगभग 5 बजे मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शाम 6:30 बजे वह मुंबई मेट्रो की दो लाइनों 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे।
मुंबई आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसमें करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में मुंबई सहित 2 दर्जन से अधिक महा नगरपालिकाओं के चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में पीएम मोदी का मुंबई दौरा और विकास परियोजनाओं की सौगात भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना को आगामी बीएमसी चुनाव में नई ऊर्जा देगा। प्रधानमंत्री मोदी की दौरे की तैयारियां महाराष्ट्र सरकार ने युद्धस्तर पर की हैं। खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस मैदान में जुटे हुए हैं।
मुंबई को पीएम मोदी देंगे इन परियोजनाओं की सौगात:-
1.पीएम 12,600 करोड़ रुपये लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे।
2.प्रधानमंत्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत करेंगे।
3.सात एसटीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी होगा।
4.भांडुप मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सिद्धार्थनगर अस्पताल और ओशिवारा प्रसूति गृह के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे।
5.मुंबई की लगभग 400 किमी सड़कों को सीमेंटेड करने की योजना का भी भूमिपूजन करेंगे।
6.वह 1,800 करोड़ रुपये की सीएसएमटी के पुनर्विकास की भी आधारशिला भी रखेंगे।
मुंबई की ट्रैफिक में कई बदलाव:-
पीएम के दौरे के मद्देनजर गुरुवार दोपहर 4 बजे से 8 बजे तक मुंबई की ट्रैफिक में कई बदलाव किए गए हैं। बीकेसी, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, सांताक्रुज-जोगेश्वरी लिंक रोड और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की तरफ जाने वाली ट्रैफिक धीमी रहेगी। गुंदवली मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शाम 4:15 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से दक्षिण मुंबई की तरफ और 5:30 बजे से 5:45 बजे तक दहिसर की तरफ ट्रैफिक धीमी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान 19 जनवरी की शाम 5.45 से 7.30 बजे तक मेट्रो-1 की सेवा बंद होगी।