Poco C55 भारत में हुआ लॉन्च

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने आज अपने नए किफायती फोन Poco C55 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस Poco C55 को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्‍च किया गया है। फोन में बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है जिसके साथ 10W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

कीमत :-

Poco C55 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। फोन को कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Poco C55 की बिक्री 28 फरवरी से होगी। बैंक ऑफर के साथ फोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं टॉप वेरियंट 9,999 रुपये में मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन :-

Poco C55 में MIUI 13 है। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसकी ब्राइटनेस 534 निट्स है और रिफ्रेश रेट 60Hz है।

कैमरा :-

बात करें कैमरे कि तो दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरे लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट समेत कई सारे मोड्स मिलेंगे।

बैटरी :-

Poco C55 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ 5.1, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।  फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *