पुलिस कांस्टेबल भर्ती: हर सीट के लिए 140 अभ्यर्थियों के बीच होगा मुकाबला
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पुलिस में हो रही कांस्टेबल भर्ती के हर पद के लिए 140 आवेदकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा होगी। 31 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तारीख के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास 1 लाख 87 हजार 311 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के साथ अब पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस भर्ती कमेटियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी रेंज में पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए जिला स्तर पर सूचना दे दी जाएगी और निर्धारित तारीखों पर परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, हिमाचल प्रदेश पुलिस में 932 पुरुष, 311 महिला और 91 ड्राइवर पुरुष आरक्षियों समेत कुल 1334 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक मांगे थे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी दिक्कत आई, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने तय किया था कि सॉफ्टवेयर की तकनीकी दिक्कत के आधार पर कोई आवेदन निरस्त नहीं होगा। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया था कि जिस आवेदक ने ऐसी गलती की होगी, जिससे भर्ती पर फर्क पड़ सकता है, उस आवेदन को स्वीकार रिजेक्ट कर दिया जाएगा।