पुलिस थानों में स्थापित किए जाएंगे साइबर हेल्पडेस्क…

हरियाणा। हरियाणा में 25 दिसंबर सुशासन दिवस तक 611 सरकारी सेवाओं को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जनता को मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। लाभार्थी की सारी जानकारी पहचान पत्र में उपलब्ध होगी। योजनाओं का लाभ सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर ले सकते हैं। जाति, आयु, आवास, आय प्रमाण पत्र इससे जुड़े होंगे। अभी परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, आबकारी एवं कराधान, कृषि, स्वास्थ्य, खेल, बागवानी, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति पीपीपी के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। इन विभागों में अनेक केंद्रीय योजनाएं लागू हैं। जिन्हें इसके साथ जोड़ने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन और सोशल मीडिया एप के लिए इंटरनेट के उपयोग में बढ़ोतरी से साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। इन पर नियंत्रण के लिए साइबर अपराधों की शिकायतों को दर्ज करने के लिए पुलिस थानों में साइबर हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे। इससे समय पर जांच सुनिश्चित होगी। साइबर अपराधों की जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए अगले एक वर्ष की अवधि में सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से साइबर अपराध पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पुलिस विभाग ने पांच पुलिस रेंज मुख्यालयों और गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालयों में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन स्थापित कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *