चेन्नई। तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए शनिवार यानी आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप भी बनाए गए हैं। बता दें कि एक फेज में होने वाले इन चुनाव को राज्य में 11 वर्ष बाद कराया जा रहा है।
तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है।