नई दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति बढ़ा दी गई है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बीते दिनों सामूहिक रूप से 20 लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति हुई। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया कि मुझे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि सभी स्रोतों से बिजली घरों में मंगलवार को 20 लाख टन से अधिक कोयला पहुंचा दिया गया है। हम बिजली संयंत्रों में कोयले का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं। वहीं कोल इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन के दौरान बिजली स्टेशनों को कोयले की आपूर्ति पहले ही 16.2 लाख टन पार कर गई है। वहीं कुल 18.8 लाख टन कोयले का उठाव हो गया है, जबकि इसका मासिक औसत 17.5 लाख टन है। इसके अलावा कोल इंडिया ने पिछले दो दिन में अपना उत्पादन भी बढ़ाकर 16 लाख टन किया है। कंपनी ने कहा कि दशहरा के बाद उसका उत्पादन और बढ़ेगा, क्योंकि श्रमिक उस समय छुट्टियों के बाद काम पर लौटेंगे।