लखनऊ। प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया 2017 से चल रही है लेकिन हाल ही के दिनों में इससे जुड़ी कर्रवाई ने तेजी पकड़ ली है। अप्रैल के पहले सप्ताह में सीएम योगी के सामने इसका मसौदा पेश किया गया था। इसमें उन्होंने संशोधन के कुछ सुझाव देते हुए दोबारा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। शासन ने सुझावों को शामिल करते हुए फाइनल मसौदा तैयार कर लिया है। सीएम योगी के हरी झंडी मिलने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर आयोग गठन की कार्रवाई पूरी की जाएगी।