नई दिल्ली। तिनका-तिनका फाउंडेशन की तरफ से नौ दिसंबर को कैदियों और जेल कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जारी किए जाएंगे। इस वर्ष पुरस्कारों की थीम जेलों में टेलीफोन है। वहीं जेलों में रचनात्मकता का जश्न मनाने और इस ओर योगदान देने वाले कैदियों और जेल कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए यह सातवां वर्ष है। बता दे कि इनके लिए नामांकन सितंबर में आमंत्रित किए गए थे। इस वर्ष भी इस पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। जिनमें पेंटिंग, विशेष उल्लेख और जेल स्टाफ शामिल हैं। वहीं तिनका-तिनका फाउंडेशन के मुताबिक इन पुरस्कारों के लिए इस साल 400 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इस साल इन पुरस्कारों के साथ-साथ ‘तिनका-तिनका बंदिनी पुरस्कार’ भी शामिल कर दिया गया है। इसके तहत दो महिलाएं को इस अवार्ड से चयनित किया गया है।