PSEB 12th Result: पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी

पंजाब। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं बोर्ड  परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र इस परिक्ष में शामिल हुए थे वो आपना रिजल्‍ट पंजाब बोर्ड की  आधिकारिक वेबसाइट pseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए थे।

 

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

पंजाब बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट – pseb.ac.in पर अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करके या जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और ईमेल आईडी जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।

या

पंजाब बोर्ड परिक्ष में शामिल छात्र अपना रिजल्‍ट चेक करनें के लिए सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां PSEB 12th Result 2023 लिखा हो।
रेजिमेंटेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें।
आपका PSEB 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
PSEB 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें।

इतने फीसदी छात्र हुए पास

इस साल पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2022 में बोर्ड ने 95.99 प्रतिशत का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जो इस वर्ष घटकर 92.47% रह गया है।

 

पंजाब बोर्ड परिक्षा में टॉपर

पंजाब बोर्ड परिक्षा में दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर ने 500/500  अंक प्राप्‍त करके PSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला 99.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *