Pulwama Attack: आज यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले में बड़े आतंकी हमले की 6वीं वर्षगांठ है, जिसे भारत के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाता है. बता दें कि आज से छह साल पहले यानी 2019 में आज ही के दिन देश ने अपने सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों में से एक का सामना किया. इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं शहीदों को याद करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण की तारीफ की. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि ‘2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी.’
अमित शाह ने बताया कायराना हमला
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोदी सरकार आतंकवादियों को ‘नष्ट’ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि ‘एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’
आतंक के खिलाफ ‘जीरे टॉलरेंस‘
अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.’
इसे भी पढें:-प्रदेश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गाजीपर के SDM समेत 22 PCS अफसरों की जिम्मेदारियों में हुआ बदलाव