पंजाब। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 5वीं और 8वीं की टर्म-1 की परीक्षा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। 5वीं कक्षा की परीक्षा सेल्फ परीक्षा केंद्रों और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की ओर से गठित परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। परीक्षा को ओएमआर शीट पर डिटेल भरनी होगी। पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। यह परीक्षा बहु विकल्प प्रश्नों पर आधारित होंगी और इनका हल ओएमआर शीट पर करना होगा। परीक्षा मुख्य पांच विषयों की ली जाएगी और 50 पाठयक्रम के मुताबिक ली जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों की परीक्षा स्कूल में ली जाएगी। इसी तरह 8वीं कक्षा की चरण एक परीक्षा भी 20 दिसंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा भी सुबह की शिफ्ट में होगी। अन्य नियम कक्षा 5वीं की तरह ही रहेंगे और चरण एक में प्रयोग परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा संबंधी स्पेशल कंट्रोल रूम गठित कर दिए हैं।