रेलवे ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक सीधी ट्रेन के लिए उठाया एक और कदम…
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए उत्तर रेलवे ने एक और चुनौती पार कर ली है। रामबन जिले में बनिहाल से बनकोट तक 300 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबी टनल की खोदाई पूरी हो गई है। दो चरणों में तैयार की गई टनल के साथ ही बनिहाल से खारी सेक्शन के बीच टनल खोदने का अधिकांश काम पूरा हो गया है। टनल बनने से परियोजना का काम और रफ्तार पकड़ेगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 110 किमी लंबे कटड़ा-बनिहाल रेल मार्ग का कार्य अगले दो वर्ष में पूरा हो जाएगा। अतिरिक्त जिला उपायुक्त रामबन हरबंस लाल शर्मा ने टनल के दोनों सिरे मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे ने एक और चुनौती को पार कर लिया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन से सफर करने का सपना अगले दो वर्षों में साकार होने जा रहा है।