राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को स्कूली छात्राओं ने बांधी राखी, देखें वीडियो

Raksha bandhan: देश भर में शनिवार को राखी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर भी राखी का त्योहार मनाया गया, जहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी (PM Modi) की कलाई में राखी बांधी. इस दौरान पीएम मोदी बच्चियों के साथ खेलते भी नजर आए. इस दौरान पीएम ने सभी स्कूली छात्राओं का स्वागत किया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों और छात्रों के साथ मनाया रक्षा बंधन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों संग राखी का त्योहार मनाया. राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें महामहिम स्कूल के बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाते दिख रही है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में विभिन्न स्कूलों और संगठनों के बच्चों और छात्रों के साथ रक्षा बंधन मनाया.

पीएम मोदी ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों संग राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया. पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी बच्चों से राखी बंधवाते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आज रक्षाबंधन के एक बेहद खास उत्सव की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं. हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार.’  इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने 7 अगस्त को कुछ तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें सीएम मोहन यादव महिलाओं से राखी बंधवाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, कर्मचारी की मौत, शीशा तोड़कर बचाए गए मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *