RBI Grade ‘B’ Recruitment 2023: बैंक में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन

 नौकरी। भारतीय रिजर्व बैंक में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसके लिए RBI ने ऑफिसर ग्रेड B, (DR) जनरल PY 2023, ऑफिसर ऑफ़ ग्रेड B (DR) डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च ( DEPR) और अधिकारी ग्रेड B (DR) सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन (DSIM) PY 2023 के पदों पर भर्ती (RBI Grade B Bharti 2023) लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 09 मई 2023 से RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक देश भर में कुल 291 रिक्तियां भर रहा है, जिनमें से 222 रिक्तियां अधिकारी ग्रेड बी सामान्य पदों के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

आवश्यक तिथियां
ग्रेड बी ऑफिसर के लिए RBI जॉब्स की महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा शॉर्ट नोटिस के जरिए की गई है।
RBI Grade B Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 09 मई
RBI Grade B Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 जून

भरे जाने वाले पदों का विवरण
अधिकारी ग्रेड बी जनरल- 238 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीईपीआर- 38 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीएसआईएम- 31 पद

आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार RBI Grade B ऑफिसर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – (सामान्य): उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीईपीआर: अर्थशास्त्र / अर्थमिति / मात्रात्मक अर्थशास्त्र / गणितीय अर्थशास्त्र / एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम / फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीएसआईएम – आईआईटी-खड़गपुर से सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/गणितीय अर्थशास्त्र/अर्थमिति/सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

सैलरी
ग्रेड बी अधिकारी- 55200/- रुपये प्रति माह
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीईपीआर- 44500/- रुपये प्रति माह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *