रेलवे में हजारों पदों पर निकलीं भर्तियां…

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क माना जाता है। इसमें नौकरी पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है। ऐसे में रेलवे की ओर से हजारों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। यह भर्तियां भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में हो रही है। इन भर्तियों में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने 31780 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं परीक्षा की पास मार्कशीट होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी भुवनेश्वर की भर्ती अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/ यूनिट के लिए की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *