राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में इन पदों पर निकली भर्ती

नौकरी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से तकनीकी सहायक और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक साइट nielit.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चार मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अप्रैल, 2023 तक है। यह भर्ती अभियान संगठन में 598 पदों को भरने के लिए है।

पदों का विवरण:-

  • साइंटिस्ट बी ग्रुप ए: 71 पद
  • साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर: 196 पद
  • वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक: 331 पद

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु-सीमा अलग-अलग पदों के लिए भिन्न है। इसके साथ ही इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से लेकर 1,77,500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *