एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

नौकरी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती:-

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के तहत कुल 364 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव के 356 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव के 04 पद, वरिष्ठ सहायक (राजभाषा) के 02 पद और मैनेजर के 02 पद हैं।

पदों के लिए आयु सीमा:-

  1. वरिष्ठ सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  2. कनिष्ठ कार्यपालक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  3. प्रबंधक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान:-

  1. प्रबंधक (ई-3) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60000 से लेकर 180000 रुपये का वेतन मिलेगा।
  2. कनिष्ठ कार्यकारी (ई-1) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 140000 रुपये का वेतन मिलेगा।
  3. वरिष्ठ सहायक (NE-6) को 36000 से लेकर 110000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क:-

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों/प्रशिक्षुओं जिन्होंने सफलतापूर्वक एएआई/महिला उम्मीदवारों में शिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष पूरा कर लिया है, उन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *