नई दिल्ली। सरकारी स्कूल में सरकारी शिक्षक की नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबर है। राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इस बड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसमें रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में प्राप्त अंकों को चयन का आधार माना जाएगा। साथ ही 10 फीसदी अंक एकेडमिक इंडेक्स के जोड़े जाएंगे। बता दें कि राजस्थान के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट), 2022 के अंकों के आधार पर भर्ती की घोषणा की है। विभाग ने अध्यापक लेवल-1 (प्राथमिक स्कूल कक्षा-एक से पांचवीं) और अध्यापक लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा- छह से आठवीं) के 32 हजार पदों को भरने के लिए एक आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, जिनके पास बीएसटीसी, डीएलएड, बीएड और एमएड डिग्री है, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। इस बार तीन तरह के सहायता प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। विज्ञप्ति से संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2722520 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। वहीं, शुल्क भुगतान से संबंधित मुद्दों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424/ 2221425 पर जानकारी ले सकते हैं। जबकि, आवेदन प्रक्रिया और फॉर्म से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 9352323625/ 7340557555 पर संपर्क करना होगा।