गैजेट्स। शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। बता दें कि Re dmi Note 12 Pro Speed Edition, रेडमी की 12 सीरीज का चौथा फोन है। इससे पहले प्रो, प्रो प्लस और डिस्कवरी एडिशन वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। तो आइए जानते हैं Redmi Note 12 Pro Speed Edition के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…
कीमत :-
Redmi Note 12 Pro Speed Edition को शिमर ग्रीन, टाइम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज में आता है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन लगभग 20,000 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,799 चीनी लगभग 21,300 रुपये रखी गई है। वहीं Redmi Note 12 Pro Speed Edition के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन लगभग 23,741 रुपये रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन :-
Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स की है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा और बैटरी :-
Phone के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एक्स-एक्सिस लाइनर मोटर का सपोर्ट है।