एजुकेशन। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से NEET UG 2022 काउंसलिंग राउंड-1 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को 11 अक्टूबर, 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। पंजीकरण केवल ऑनलाइन ही होंगे।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग:-
अब अखिल भारतीय कोटा की सीटों के लिए नीट काउंसलिंग चार राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार आयोजित की जाती है। इससे पहले एमसीसी द्वारा मॉपअप राउंड का आयोजन केवल कंद्रीय और डीम्ड विश्विद्यालय के लिए किया जाता था। अखिल भारतीय कोटा की रिक्त बची सीटों को राज्य कोटा में स्थानांतरित कर दिया जाता था, अब उन्हें एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के माध्यम से भरा जाएगा।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत:-
- एनटीए नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2022 का स्कोर कार्ड।
- एनटीए नीट 2022 परीक्षा का प्रवेश पत्र।
- उम्मीदवारों के आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
- क्वालीफाइंग एग्जाम के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तीर्ण मार्कशीट।
- कोई भी वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- 8-10 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण-पत्र आवश्यक है।