नई दिल्ली। कोविड की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा टिकट पर अब स्पेशल व त्योहार स्पेशल चार्ज से छुटकारा मिलेगा। उत्तर रेलवे ने इस तरह की 154 मेल/एक्सप्रेस व होलीडे स्पेशल ट्रेनों की सूची तैयार की है, जिनका किराया समय-सारणी में दर्ज यात्रा किराए के अनुसार ही वसूला जाएगा। इनमें राजधानी, शताब्दी समेत कई स्पेशल ट्रेन को शुमार किया गया है। खंड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोविड की वजह से पटरी पर दौड़ रहीं स्पेशल ट्रेन अब एक बार फिर पहले की तरह चलेगी। स्पेशल ट्रेन का चार्ज यात्रियों को अलग से नहीं देना होगा। सामान्य किराया लागू होगा। मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और होलीडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेन की तरह होगी। कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित रूप में स्पेशल ट्रेन की तरह चल रही थी। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल कर यात्रियों से सामान्य किराया लिया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, जम्मूतवी राजधानी, रांची राजधानी, निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी को शामिल किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-लखनऊ सुपरफास्ट, नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन सुपर फास्ट ट्रेन को शामिल किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी, बापूधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-गाजीपुर, निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़, नई दिल्ली-काठगोदाम, कालका शताब्दी, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, योगनगर ऋषिकेश-प्रयाग घाट, नई दिल्ली-कटरा, कालका-शिमला, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ, आनंद विहार-गया गरीब रथ, नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। उत्तर रेलवे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, कोविड के दौरान 154 स्पेशल व मेल एक्प्रेस का किराया कोविड के पहले की तरह ही लिया जाएगा।