नई दिल्ली। सोमवार को मानसून पूर्व की पहली बारिश व आंधी से राजधानी दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से भी राहत मिली। देर रात को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से कई जगह जलभराव हो गया।
मौसम में बदलाव के मद्देनजर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उधर सोमवार को यूपी में आंधी की वजह से हुए हादसों में 18 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के किसी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।
वहीं सोमवार की सुबह आंधी-बारिश से कई उड़ानें प्रभावित हुईं और दिल्ली-एनसीआर में मकान ढहने से कई लोग जख्मी हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बन रहे पानी वाले बादलों से सोमवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम सुहाना होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में सोमवार की सुबह पारा 11 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक फरीदाबाद में 9 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।