रिंग रोड परियोजना के पूरे खंड का मंडलायुक्त ने किया दौरा
जम्मू-कश्मीर। रिंग रोड परियोजना में राया मोड़ से भलवाल क्रॉसिंग तक का पहला 46 किलोमीटर का हिस्सा अगले वर्ष मार्च अंत तक आवागमन के शुरू होगा। मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर ने 58 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना के 46 किलोमीटर के पूरे खंड का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर काम की प्रगति का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने रिंग रोड के शुरुआती बिंदु राया मोड़, सरोर, बिश्नाह, मीरां साहिब, मढ़, कानाचक, भलवाल सहित कई स्थानों का दौरा कर निर्माण कार्य की गति जानी। उन्होंने स्थानीय लोगों के भूमि मुआवजे से संबंधित समस्याएं भी सुनी और लंबित भूमि अधिग्रहण के साथ मुआवजे के वितरण की प्रगति जानी। गांव मरालियां के ग्रामीणों ने मंडलायुक्त के समक्ष पानी की निकासी का मुद्दा उठाया, जिसे उन्होंने संबंधित विभाग को हल करने को कहा। उन्होंने भूविज्ञान एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक को निष्पादन एजेंसियों को पर्याप्त निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाने को कहा। बता दें की 58.25 किलोमीटर, फोरलेन रिंग रोड सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के राया मोड़ से शुरू होती है और जम्मू-उधमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगती से जुड़ती है। इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त जम्मू, सांबा और एनएचएआई विभाग के अधिकारी मौजू रहे।