टेक्नोलॉजी। सैमसंग ने अपने नए 5जी फोन Samsung Galaxy A23 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। फोन में 6.6 इंच की इनफिनिटी-V नॉच डिस्प्ले और ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज भी देखने को मिलती है। चलिए जानतें हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में-
कीमत :-
Samsung Galaxy A23 5G फोन को ब्लैक, पीच और ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 स्टोरेज को 8990 ताइवानी डॉलर यानी करीबन 23,791 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज को 9990 ताइवानी डॉलर यानी करीबन 26,437 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन:-
फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.6 इंच की इनफिनिटी-V नॉच डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
कैमरा:-
Samsung Galaxy A23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी:-
सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक दिया गया है।