ब्यूटी टिप्स। सैंडलवुड ऑयल स्किन कॉम्प्लेक्शन को लाइट करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये ना सिर्फ स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करता है, बल्कि रंगत को भी निखरता है। यही कारण है की इसका इस्तेमाल फेस पैक और बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रूप में किया जाता है। सैंडलवुड ऑयल को यदि ऑर्गन ऑयल के साथ मिक्स करके लगाते हैं तो ये स्किन के लिए अत्याधिक फायदेमंद होता है।
ये दाग-धब्बों को दूर कर चेहरे पर एक भी कील-मुंहासे नहीं होने देता है। इसकी खुशबू से हर कोई प्रभावित होता है, चंदन के तेल में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण पाए जाते हैं जो स्किन को इनफेक्शन से बचाता है और स्किन को सॉफ्ट और खूबसूरत बनता है। आइए जानते हैं सैंडलवुड ऑयल से स्किन को होने वाले लाभ-
एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज:-
सैंडलवुड ऑयल स्किन को टाइट रखने में मदद करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ये चहरे पर होने वाली झुर्रियों को रोकता है। इसको अंडे और सैंडलवुड ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
एंटी टैनिंग प्रॉपर्टीज:-
सैंडलवुड ऑयल में टैनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है। सैंडलवुड ऑयल को शहद, नींबू के रस और दही के साथ पेस्ट बनाकर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब ठंडे पानी से दोबारा धो लें।
पिंपल्स के लिए बेस्ट:-
ये चेहरे पर होने वाले कील और मुंहासो से त्वचा को सुरक्षित रखता है और दाग नहीं पड़ने देता है। हल्दी पाउडर और कपूर में सैंडलवुड ऑयल मिलाकर रातभर लगाएं और उसको लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
एक्जिमा का इलाज :-
सैंडलवुड ऑयल शरीर से एक्जिमा को भी दूर करता है। यदि इस तेल को प्रभावित जगह पर रोज़ 2–3 बूंद लगाएं आपको जल्द ही फर्क देखने को मिलता है।
गर्मी से बचाता है:-
सैंडलवुड ऑयल में काफी सूथिंग और काल्मिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को भयंकर गर्मी से सुरक्षित रखते हैं और सन बर्न से बचाव करता है। स्किन को नेचुरल तरीके से खुबसूरत बनता है और स्किन कांप्लेक्शन को लाइट करता है।
.