गुजरात। गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9:30 बजे रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में खड़े लोगों के साथ वोट डाला। पीएम मोदी ने इस दौरान खुद से आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। वहीं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल दूसरे चरण में अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने यहां शिलाज अनुपम स्कूल में बनाए गए बूथ में वोट डाला।
गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उनके साथ पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। बोले कि गुजरात के लोगों का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला है।
चुनाव आयोग ने वोटिंग कराने की महान परंपरा विकसित की: पीएम मोदी
अहमदाबाद में चुनाव डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है। इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है।