जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के मेंढर के बाटादूड़ियां के नाड़खास में सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान एक मोर्टार मिला। उसे देर शाम सेना के बम निरोधक दस्ते के सहयोग से निष्क्रिय कर दिया गया। मोर्टार के बारे में माना जा रहा है कि यह पिछले माह क्षेत्र में आतंकियों के साथ 15 दिन से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के दौरान प्रयोग में लाए जाने के दौरान बच गया होगा। जानकारी के मुताबिक जब सेना की 156 टीए बटालियन, 49 आरआर की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने क्षेत्र में मोर्टार देखा। इसके बाद क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। दस्ते ने मोर्टार को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया।