नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बच्चों के बचाव के लिए टीकों के विकास का काम जोरों से चल रहा है। भारतीय दवा महानिदेशक ने अब सीरम इंस्टीट्यूट को सात से 11 साल तक की उम्र के बच्चों के टीके के परीक्षण की मंजूरी दे दी है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट बच्चों के लिए अमेरिकी दवा कंपनी के टीके को ‘कोवोवैैक्स’ के नाम से देश में तैयार कर रही है। इससे पहले भारतीय दवा महानिदेशक ने सीरम को 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर इस टीके के परीक्षण की मंजूरी दी थी। सीरम 100 बच्चों पर इसका परीक्षण भी कर चुकी है। परीक्षण के डाटा को डीसीजीआई को मुहैया करा दिया गया है। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए सीरम को सात से 11 साल तक के बच्चों पर इस वैक्सीन के परीक्षण की इजाजत दी गई है।