महाराष्ट्र। पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान ने एलान किया कि इसने टीकों को साझा करने के लिए शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय कोवाक्स के लिए अपने कोविशील्ड टीकों का निर्यात फिर से शुरू कर दिया है। टीकों की पहली खेप शुक्रवार की सुबह एसआईआई उत्पादन केंद्र से रवाना हो गई थी। इन्हें कोवाक्स तंत्र के माध्यम से निम्न और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में वितरित किया जाएगा। एसआईआई की टीकों की आपूर्ति साल 2022 की पहली तिमाही में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। कोविशील्ड के निर्यात की फिर से शुरुआत इस तथ्य से जुड़ी हुई है कि एसआईआई ने टीके की एक अरब खुराकों के अपने मूल लक्ष्य को हासिल कर लिया है। कंपनी ने इस लक्ष्य को पाने के लिए इस साल के अंत तक की समय सीमा निर्धारित की थी, लेकिन इसने समय से पहले ही इसे पाने में सफलता दर्ज की है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एसआईआई ने यह मील का पत्थर अपने पुणे स्थित केंद्र में कोविशील्ड उत्पादन को तेजी से बढ़ाकर हासिल किया है।