नए साल पर रिलेशनशिप में नए गोल करें सेट

रिलेशनशिप। नया साल आने में अब बस चंद दिन ही रह गए हैं। नव वर्ष के शुभ मौके पर लोग कई तरह के संकल्प या रेजोल्यूशन लेते हैं। कोई वजन घटाना चाहता है, कोई करियर संवारने का लक्ष्य तय करता है तो कुछ लोग रिश्ते को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के बारे में तरह-तरह के रिलेशनशिप गोल सेट करते हैं। यदि साल भर आपके रिश्ते में किसी ना किसी कारण से खटपट, लड़ाई-झगड़ा, बात-बात में गुस्सा करना, एक-दूसरे के ऊपर चिल्ला देना जैसी बातें हुईं तो कोशिश करें कि नए वर्ष में इस तरह की हरकतें, व्यवहार एक-दूसरे के साथ करने से बचें। खासकर तब, जब आप एक-दूसरे को बहुत प्यार करने के दावे करते हैं।

आपकी लव लाइफ 2022 में बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन चाहते हैं कि वर्ष 2023 में आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत और प्यार भरा बना रहे तो आप रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए कुछ गोल सेट कर सकते हैं।

न्यू ईयर में रिश्तों में करें नए गोल सेट:-

-आपने इस साल जितना एक-दूसरे से बहस करने में गंवाया, ऐसा नए साल में बिल्कुल भी नहीं करेंगे। एक-दूसरे से अच्छी तरह से पेश आएंगे, बात-बात में बहस करने से बचेंगे।

-आपस में एक-दूसरे से और भी ज्यादा जुड़ाव महसूस करने की कोशिश करेंगे।

-एक-दूसरे के साथ इस साल की तुलना में नए साल में अधिक आत्मीयता बनाए रखेंगे।

-एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए हर पॉजिटिव संभव प्रयास करेंगे। आपस में जुड़े रहने के लिए रिचुअल्स क्रिएट करेंगे।

-हो सकता है आप इस साल एक साथ अधिक क्वालिटी टाइम ना बिता पाए हों, लेकिन आने वाले नए वर्ष में अधिक साथ रहने की कोशिश करेंगे।

-ऑफिस या काम से संबंधित बातें करने की बजाय इस नए साल में आप अपनी रुचियों को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे, खुद की बातें करेंगे।

-बहस करने के बाद खुद को किस तरह से संभालना या रिपेयर करना है, इनमें सुधार लाने की कोशिश करनी है।

-यदि आप इस साल एक-दूसरे के साथ अधिक समय, मस्ती भरे टाइम ना बिता पाए हों तो नए साल में अधिक से अधिक समय एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश करेंगे।

-आपने इस साल कौन-कौन सी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं, उसका रिव्यू करके दोबारा नए सिरे से नई भूमिकाएं और जिम्मेदारियों को शेयर करेंगे, उन्हें अच्छी तरह से निभाएंगे।

-पैसों को लेकर कभी बहस नहीं करेंगे, साथ मिलकर भविष्य की योजनाएं बनाएंगे।

-खुद के साथ अपना रिश्ता बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। सेल्फ-ट्रस्ट विकसित करने पर भी फोकस करेंगे।

-खुद का ख्याल रखेंगे। अपनी डेली रूटीन में अच्छी और हेल्दी हैबिट्स को शामिल करेंगे।

-पर्सनल बाउंड्री सेट करने के साथ ही इसे हमेशा बरकरार भी रखेंगे। बेफिजूल एक-दूसरे के कामों में दखल नहीं डालेंगे।

-वर्क और लाइफ बैलेंस को हमेशा अच्छा बनाए रखने की कोशिश करेंगे, ताकि घर और ऑफिस दोनों सही से चल सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *