शिमला-मंडी नेशनल हाईवे को बहाल होने में अभी लगेगा एक और सप्ताह
हिमाचल प्रदेश। भूस्खलन के कारण बाधित शिमला-मंडी एनएच को बहाल होने में एक सप्ताह और लगेगा। लोनिवि का दावा है कि 10 अक्तूबर से बैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। शनिवार को घंडल में लोक निर्माण विभाग ने बैली ब्रिज का 180 फीट में से 70 फीट हिस्सा तैयार कर दिया है। 90 फीट लांचिंग नोज भी पुल के बेस पर चढ़ा दिया है। एनएच बंद होने से आठ जिलों की जनता परेशान हो रही है। पुल का निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल डिविजन ढली के अधिशासी अभियंता केके रावत ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य शनिवार तक हर हाल में पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि पुल के लिए बनाए गए क्रेट वायर के आधार पर पुल के बने हिस्सों को चढ़ाने का शनिवार को कार्य किया गया। पुल के हिस्सों को अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया है।