आटो। देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के दामों में 2.5 फीसदी तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है। तो अगर आप भी इनकी गाड़ियां खरीदने की सोच रहे है, तो आपकी जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। कंपनी ने बताया है कि, अलग-अलग मॉडल के आधार पर 10,000 से लेकर 63,000 रुपये तक दाम बढ़ जाएंगे, जो की 14 अप्रैल से प्रभावी हो चुके हैं।
आपको बता दें कि, एसयूवी मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में महिंद्रा एक दिग्गज कंपनी है। स्कॉर्पियो, XUV300, XUV700, और Thar कंपनी की लोकप्रिय ब्रांड है, इसके साथ ही महिंद्रा ट्रैक्टर भी बनाती है। कम्पनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है।