स्मॉग टावर का प्रयोग रहा सफल: दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार का दावा है कि स्मॉग टावर से राजधानी के प्रदूषण में काफी कमी आ रही है। दावा है कि स्मॉग टॉवर 80 प्रतिशत तक हवा को कर रहा है। इससे इस इलाके के आसपास के लोगों को साफ हवा मिल रही है। बेहतर परिणाम मिलने पर सरकार विभिन्न इलाकों में और स्मॉग टॉवर स्थापित करेगी। सरकार ने स्मॉग टावर की क्लोज मॉनिटरिंग करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन 23 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। इस स्मॉग टावर में लगभग दस हजार फिल्टर, 40 पंखे लगाए गए हैं और ये एक किलोमीटर तक की हवा को साफ करते हैं। यह लगभग 1000 घन मीटर प्रति सेकंड के हिसाब से हवा को साफ करता है इसके मापने के लिए कई सेंसर लगाए गए हैं।