गैजेट्स। ओएलईडी पैनल वाले फोन की तलाश करने वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है। सोनी ने अपने नए फोन Sony Xperia 10 V को लॉन्च कर दिया है। Sony Xperia 10 V की लॉन्चिंग फिलहाल यूरोप में हुई है। नया फोन पिछले वर्ष मई में लॉन्च हुए Sony Xperia 10 IV का अपग्रेडेड वर्जन है। Sony Xperia 10 V के साथ फ्रंट में स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है। Sony Xperia 10 V के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और OLED डिस्प्ले मिलती है।
कीमत
Xperia 10 V के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 449 यूरो यानी करीब 40,300 रुपये रखी गई है। Sony Xperia 10 V को ब्लैक, लावेंडर, सेज ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Sony के इस फोन की बिक्री जून में शुरू होगी। भारतीय बाजार में Sony Xperia 10 V की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
स्पेसिफिकेशन
सोनी के इस फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपल रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलता है। Sony Xperia 10 V में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 दिया गया है और इसे IP65/68 की रेटिंग मिली है।
कैमरा
सोनी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस भी 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी
Sony Xperia 10 V में 5000mAh की बैटरी है और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, गूगल कास्ट और स्मार्ट कनेक्टिविटी है।