SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, स्वामी विवेकानंद को याद कर बोले…

Soul leadership conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार को SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आपको याद रखना है कि आपकी दिशा क्या है, आपका लक्ष्य क्या है. 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के यकीन था कि यदि 100 अच्छे लीडर उनके पास हैं तो वह न सिर्फ देश को आजाद करा सकते हैं, बल्कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बना सकते हैं. इससे एक लीडर की अहमियत समझी जा सकती है. 21वीं सदी में ऐसे लीडर की जरूरत है, जो नवाचारों को सही तरीके से लीड कर सके.

मानव संसाधन के दम पर कुछ भी….

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन सबसे अहम है, इसके दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. भारत को ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो अपनी जरूरतें समझने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का माइंडसेट समझ सकें और सभी के हित में काम कर सकें.

पीएम मोदी ने दिया गुजरात का उदाहरण

वहीं, गुजरात का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के समय जब गुजरात अलग हो रहा था, तो कहा गया कि गुजरात अलग होकर क्या करेगा. गुजरात के पास न तो कोयला है और न ही खदानें हैं. रबर के अलावा गुजरात में रेगिस्तान ही है. लेकिन अब वो देश का नंबर एक राज्य बना और गुजरात मॉडल आदर्श बना. गुजरात में हीरे की कोई खान नहीं है, लेकिन दुनिया के 10 में से नौ हीरे किसी न किसी गुजराती के हाथ से होकर ही जाते हैं.

इसे भी पढें:-Ballia: बजट में इस जिले को मिला मेडिकल कालेज की सौगात, चहुंओर जश्न का माहौल, लोगों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *