मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के भिंड के मेहगांव थाना इलाके में तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हुई टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पास के ही उप-स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया। जबकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तथा पुलिस ने कैंटर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड में ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर ग्राम बहुआ के पास बाइक ग्वालियर की ओर से आ रही थी। उसी समय तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। उस समय बाइक पर अजय पुत्र, राकेश खन्ना, उम्र 19 साल, निवासी धान मिल के पीछे मेहगांव, ममता, पत्नी शिवकुमार जाटव, निवासी बरहई, श्रीचंद, पुत्र गेंदा लाल जाटव, निवासी बसबाह पुरा सवार थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों और अन्य गंभीर घायल को मेहगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इस दौरान डॉक्टर ने गंभीर घायल व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस तीनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करा रही है। पुलिस ने कैंटर व चालक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।