प्रदेश सरकार की टिहरी और नानक सागर झील में सी-प्लेन उतारने की है योजना: सतपाल महाराज
उत्तराखंड। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की टिहरी और नानक सागर झील में सी-प्लेन उतारने की योजना है। इसके लिए शीघ्र ही सी-प्लेन नीति को लागू की जाए। नैनी सैनी, गौचर हवाई पट्टी और चिन्यालीसौड़ हेलीपैड का विस्तार करने के लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण को हस्तांतरित किया जाए। जिससे यहां 70 सीटर विमान उतर सके। नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार की टिहरी, नानक सागर और अन्य झीलों में सी-प्लेन उतारने की योजना है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सी-प्लेन नीति बनाई जा रही है। इस नीति को शीघ्र लागू किया जाए। जिससे सी-प्लेन की सेवा को शुरू किया जा सके। इसके अलावा जोशीमठ व धारचूला में बनने वाले आरसीएफ हेलीपैड को ही हेलीपोर्ट बनाना है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से वार्ता चल रही है। उन्होंने आग्रह किया नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। हरिद्वार में बनने वाले हेलीपोर्ट के लिए बीएचएल की भूमि चिन्हित की गई है। सरकार चाहती है कि इस भूमि को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए। इसके लिउ उद्योग मंत्रालय से वार्ता चल रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय अपने स्तर से भी इस विषय में प्रयास करें। जिससे शीघ्र ही जमीन राज्य सरकार को उपलब्ध हो सके।