लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले ही राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने राज्य में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है। सरकार ने समिट के माध्यम से दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इनमें से 1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यही नहीं, 1,25,885 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू भी हो चुके हैं। इससे 5,63,946 लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दस खरब अमेरिकी डॉलर का बनाने के लिए 10 से 12 फरवरी 2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। निवेश सारथी पोर्टल पर 30 नवंबर तक कुल 472 निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 140 प्रस्तावों पर विभिन्न विभागों ने एमओयू साइन किए हैं। इसके जरिए प्रदेश में 1,25,885 करोड़ रुपये का निवेश होगा। वहीं, पोर्टल पर करीब 315 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिन पर एमओयू हस्ताक्षर होना है।
इससे 1,68,759 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा और 6,79,338 लोगों को रोजगार मिलेगा। सूत्रों के अनुसार छह प्रस्तावों की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। वहीं 30,395 करोड़ रुपये के तीन प्रस्ताव निरस्त किए गए हैं। जबकि चार प्रस्तावों में और जानकारी मांगी गई है। वहीं चार प्रस्ताव निवेशकों ने वापस ले लिया है।
बता दें कि योगी सरकार ने निवेशकों के लिए निवेश सारथी पोर्टल तैयार किया है। निवेशक इसके जरिए निवेश प्रस्ताव दे रहे हैं। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी निवेशकों को व्यापार और अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। आधिकारिक रूप से पोर्टल के लॉन्च किए जाने के पहले ही सरकार को सवा लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल गए थे।
रियायतें एवं सहूलियतें मिलेंगी ऑनलाइन :-
सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश नीति के अनुसार निवेशक को रियायत व सहूलियतें देने के लिए निवेश मित्र पोर्टल बनाया है। पोर्टल निवेशकों को सभी रियायतें, सब्सिडी ऑनलाइन दिलाने की कार्यवाही करेगा। इससे निवेशकों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।