बिजनेस। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 103.90 अंकों की गिरावट के साथ 61,702.29 अंकों पर जबकि निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 18,385.30 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 19 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए।
मंगलवार के दिन बाजार में बिकवाली दिखी। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक फिसला, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार ने फिर मजबूती हासिल करने में सफलता पाई। आखिरकार, सेंसेक्स 104 अंक फिसलकर 61702 और निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18385 पर बंद होने में सफल रहा। बैंक निफ्टी 43416 अंकों पर सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा।