कारोबार। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुले हैं। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की मजबूती के साथ फिलहाल 58,519 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17400 के लेवल को पार कर गया है। निफ्टी 17,445 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बैंक, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों से बाजार को मजबूती मिलती दिख रही है। इस दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर के रूप में सामने आ रहे हैं।
शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला रुख दिखा। डाओ जोंस 85 अंक तक नीचे फिसला जबकि नैस्डैक में 0.4 फीसदी की बढ़त दिखी। वहीं एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में आज जुलाई महीने के जॉब के डेटा आएंगे इस पर बाजार की नजर बनी रहेगी। 2.5 लाख नई नौकरी का अनुमान है।
जून में 3.7 लाख लोग नौकरी से जुड़े। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को कैश में 1475 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में गुरुवार को 45 करोड़ रुपये की बिकवाली की।