नई दिल्ली। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 1051 अंक तक उछल कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी ने एक बार फिर 17,300 के लेवल को पार कर लिया है। शुक्रवार को बाजार में शुरुआती कारोबारी सेशन में इंफोसिस के शेयरों में चार फीसदी तक की तेजी दिख रही है,
जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी तीन फीसदी तक मजबूत हुए हैं। बाजार ओपन होते समय सेंसेक्स बेंचमार्क के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। उधर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अल्पकालिक साबित होने के बाद शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी
मुद्रा के मुकाबले मजबूत होता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया 82.28 के आसपास कारोबार करता दिखा, जो पिछले सत्र में 82.3450 के स्तर पर था। डॉलर इंडेक्स एशिया ट्रेडिंग में गिरकर 112.22 पर आ गया।