जम्मू-कश्मीर। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग नीट, जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग देगा। अगले शिक्षा सत्र से विभाग प्रदेश में पहले चरण में 200 विद्यार्थियों को कोचिंग देगा। इसमें 100 जम्मू और 100 कश्मीर संभाग से होंगे। इन विद्यार्थियों के लिए जम्मू और श्रीनगर शहर में कोचिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जहां इन्हें नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को ये सुविधा देगा। इसके लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा होगी। इसमें 100-100 विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा। विभाग अगले सत्र से इस कवायद को शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य योग्य विद्यार्थियों को नीट जेईई मेन जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, ताकि प्रदेश से अधिक से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ पर परीक्षाओं की तैयारी करवाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विभाग विस्तृत दिशानिर्देश और पात्रता मापदंड जारी करेगा। विभाग पहली कड़ी में 200 विद्यार्थियों के साथ इस कवायद शुरू करेगा, परिणाम अच्छे आने पर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।