राजस्थान। राजस्थान के थाना रातानाडा जिला जोधपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही नेपाल के हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6119 मीटर की चढ़ाई पूरी कर ली। जिससे राजस्थान के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया। भंवर सिंह राजस्थान पुलिस के प्रथम व्यक्ति हैं, जिन्होंने 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर क्लाइंबिंग कर सफल राष्ट्रीय ध्वज और राजस्थान पुलिस का फ्लैग लहराकर पर्वतारोहण को अंजाम दिया है।
वहीं, डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना रातानाडा के उप निरीक्षक भंवर सिंह ने नेपाल के हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6129 मीटर पर प्रथम प्रयास में सफल क्लाइंबिंग कर चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और राजस्थान पुलिस का दर्ज कराया गया। माउंट लोबुचे पीक जो कि टेक्निकल चैलेंजिंग माउंटेन की श्रेणी में आता है, इसे सफल आइस क्लाइंबिंग व हाई किंग करते हुए एसआई भंवर सिंह द्वारा सफलता अर्जित की गई है। उन्होने बताया कि एसआई भंवर सिंह का लक्ष्य माउंट एवरेस्ट और विश्व के अन्य टॉप माउंटेन पर पर्वतारोहण करना है। जिसकी तैयारी वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कर रहे हैं।