ब्यूटी टिप्स। हमारी स्किन दिन की तुलना में रात के वक्त खुद को बेहतर तरीके से रिलैक्स करती है और किसी भी तरह के इंफ्लेमेशन या डैमेज को रिपेयर करने का काम करती है। ऐसे में अगर आप स्किन को बेहतर बनाना चाहती हैं तो अच्छा होगा कि रात के वक्त स्किन के लिए वक्त निकालें और सोने से पहले इनकी खास देखभाल करें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दिन के वक्त हमें स्किन केयर की जरूरत नहीं होती।
स्किन को एजिंग और डैमेज से बचाने के लिए दिन के समय भी हमें स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। तो आइए जानते हैं कि हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए हमें मॉर्निंग स्किन केयर किस तरह करनी चाहिए-
इस बात का रखें ध्यान:-
स्किन केयर के दौरान क्लीनिंग और नरिशिंग बहुत ही जरूरी है। नरिशिंग से पहले इस बात का ध्यान रखें कि स्किन पर पहले लाइट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और इसके बाद ही हेवी प्रोडक्ट लगाएं।
मॉर्निंग स्किन केयर को इस तरह करें फॉलो-
पानी से धोएं:-
रात के समय आपने अच्छी तरह मेकअप आदि उतारकर स्किन को साफ कर लिया था, इसलिए सुबह के वक्त आपको केवल पानी से ही स्किन की सफाई करने की जरूरत है। अधिक सोप का इस्तेमाल स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है।
हाइड्रोसल यानी टोनर:-
जिस तरह हम मेकअप की शुरुआत फाउंडेशन से करते हैं वैसे ही सुबह पानी से चेहरे को साफ करने के बाद स्किन पर अपना फेवरेट हाइड्रोसल यानी टोनर लगाएं। आप चाहें तो गुलाब जल या असेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
सीरम का इस्तेमाल:-
अब आप सीरम को अच्छी तरह से स्किन पर लगाएं। ये आपके स्किन में मॉइश्चर को सील करेगा और अन्य प्रोडक्ट के लिए स्किन को तैयार करेगा।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल:-
अब आप चेहरे को अच्छी तरह से नरिश रखने के लिए हेवी फेशियल बाम या ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप क्रीम बेस लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सन प्रोटेक्टर:-
यूवी किरणों से स्किन को बचाने के लिए आप सन प्रोटेक्टर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।