आतंकी हमले में मारे गए शिक्षक की पत्नी को एलजी मनोज सिन्हा ने सौंपा नियुक्ति पत्र
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में बीते महीने टारगेट किलिंग का शिकार हुए शिक्षक दीपक चंद की पत्नी आराधना मेहरा को सोमवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यह जानकारी उप-राज्यपाल कार्यालय की ओर से दी गई। शिक्षक दीपक चंद का परिवार जम्मू शहर के रिहाड़ी में रहता है। आतंकी हमले से पहले दीपक ने अपनी मां से बात करते हुए कहा था कि जिस तरह से कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा है, वह उससे दुखी हैं। दीपक की हत्या को लोगों ने सोची समझी साजिश करार दिया था। क्योंकि दीपक का परिवार मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है। 1990 के दशक में जब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था, तो दीपक का परिवार विस्थापित होकर जम्मू आ गया। 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम पैकेज के तहत कश्मीरी विस्थापितों के लिए शिक्षकों के पद की भर्ती की। इसी में दीपक की नियुक्ति भी हुई और उसकी पोस्टिंग कश्मीर हो गई। उसकी पत्नी और तीन साल की बच्ची भी उसके साथ रहती थी।