नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एफसीआरए पंजीकृत संस्थाओं की कुछ श्रेणियों के एफसीआरए पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। ऐसी संस्थाओं के पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता जिनकी वैधता 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई थी और जिनका नवीनीकरण आवेदन लंबित है,
30 जून 2022 तक वैधता बढ़ाई जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि एफसीआरए संस्थाओं की वैधता जिनकी 5 वर्ष की वैधता अवधि 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 के दौरान समाप्त हो रही है और जिन्होंने 5 वर्ष की वैधता अवधि समाप्त होने से पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है, उन्हें 30 जून 2022 तक या नवीनीकरण आवेदन के निपटान की तिथि तक बढ़ाया जाएगा।