नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के शेड्यूल का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होगी। वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। पहला मैच चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने की संभावना है।
इसका मतलब है कि कोलकाता के नए कप्तान अय्यर को अनुभवी धोनी का सामना उद्घाटन मैच में ही करना पड़ सकता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आईपीएल के 15वें सीजन का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ के चारों मैच खेले जाने की संभावना है। वानखेड़े में लीग राउंड के कुल 20 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा मुंबई के ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में 15 मुकाबले होंगे। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी 15 मैच आयोजित होंगे।