नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को दोनों टीमें जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी। टीम इंडिया के इरादे क्लीन स्वीप करने के होंगे, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर पहले जीत की तलाश में रहेगी।
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मुकाबले में भी एक खास उपलब्धि अपने नाम करना चाहेंगे। युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
वह इस मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। दोनों खिलाड़ियों के खाते में इस समय 66 विकेट हैं। हालांकि, बुमराह ने 55 मैच में इतने विकेट लिए हैं जबकि चहल ने 52 मैचों में ही इस आंकड़े को छुआ है।