धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में 4 वर्ष और 2 माह बाद शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन होगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दो मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने हैं।
बता दें कि पहला मैच लखनऊ में 24 फरवरी को खेला गया, जिसे भारत ने जीता है। धर्मशाला स्टेडियम में पिछली बार 10 दिसंबर 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता था। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 18वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।
शाम 7 बजे शुरू होगा मैच:- भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार की शाम 7 बजे शुरू होगा। चार साल बाद धर्मशाला में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच एक बार फिर से बारिश के साये में घिर गया है। मौसम विभाग ने रविवार को रात 11 बजे तक बारिश की संभावना जताई है। आप सभी को बता दें कि शाम 6:30 बजे टॉस होगा। शाम 7:00 बजे शुरू मैच होगा। स्टेडियम में 5:00 से 6:30 बजे तक दर्शकों को एंट्री मिलेगी। धर्मशाला 18वें अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।