नई दिल्ली। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी 14 मई को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में शुक्रवार को ही जस्टिस माहेश्वरी के विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विदाई कार्यक्रम के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की जमकर तारीफ की और उन्हें एक सज्जन जज करार दिया। आपको बता दें कि जस्टिस माहेश्वरी के रिटायर होने के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या घटकर 33 रह गई है।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं जस्टिस माहेश्वरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के समय से जानता हूं, जब हम इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच में साथ-साथ थे। लखनऊ में वह मेरे वरिष्ठ थे। जस्टिस माहेश्वरी एक सज्जन जज रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि यहां तक कि खुद जस्टिस माहेश्वरी को याद नहीं होगा कि आखिरी बार उन्होंने कब गुस्सा किया था। जस्टिस माहेश्वरी की डिक्शनरी में ही गुस्सा शब्द है ही नहीं।